बड़ी खबर आ रही है उत्तराखंड से जहाँ एक युवक अपनी मेंटल हेल्थ ठीक करने पहाड़ों में गया तो उसकी फिजिकल हेल्थ बिगड़ गई और उसे आधी दूर से वापिस लौटना पड़ा।
दरअसल, युवक ऑफिस के टारगेट्स, गर्लफ्रेंड की एक्सपेक्टेशंस, और ईएमआई के बोझ से ख़राब मेंटल हेल्थ से गुज़र रहा था जिसके चलते उसने सोचा कि अगर कुछ दिन सब छोड़ कर पहाड़ों में जाएगा तो उसकी मेंटल हेल्थ ठीक होगी मगर पहाड़ों में चार कदम चलते ही उसकी साँस फूल गई और उसे समझ आ गया उसकी मेंटल हेल्थ तो फिर भी ठीक है, ज़्यादा ख़राब तो उसकी फिजिकल हेल्थ है।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “मैं दौड़ना चाहता हूँ, उड़ना चाहता हूँ बस रुकना नहीं चाहता” लेकिन इतना बोलने में ही उसकी सांस फूल गयी और वो वहीँ रुक गया“।
फ़िलहाल युवक अपनी फिजिकल हेल्थ ठीक करने डॉक्टर के पास गया है जहाँ डॉक्टर द्वारा बताई एक्सरसाइज सुनकर युवक की मेंटल हैल्थ और बिगड़ गई है।