बड़ी खबर आ रही है अलीगढ़ से, जहां पुलिस का स्केच आर्टिस्ट ही चोर निकला, जो खुद चोरी करके अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों का स्केच बनाकर उन्हें फंसा देता था।
दरअसल, एक दिन पार्किंग को लेकर पड़ोसी से लड़ाई करके गुस्से में थाने आये स्केच आर्टिस्ट ने चोरी के आरोपी के स्केच की जगह उस पड़ोसी का स्केच बना दिया और पुलिस ने उसे जेल में भी डाल दिया। जिसके बाद तो वो इसे सुपरपावर की तरह इस्तेमाल करने लगा और दोस्त, पड़ोसी, रिश्तेदार जो भी उसे तंग करता, वो खुद चोरी करके उसका स्केच बनाकर उसे जेल में डलवा देता। हालांकि, उसकी पोल तब खुल गई जब 3 साल से अपनी सैलरी न बढ़ाने का बदला लेने के लिए उसने थाने में चोरी करके पुलिस कमिश्नर का ही स्केच बना दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “स्केच आर्टिस्ट को फ़ॉक्सी संवाददाता का सवाल अच्छा नहीं लगा, तो उसने हमारे संवाददाता का भी स्केच बना दिया“।
फिलहाल, इस खुलासे के बाद उसके पड़ोसी, बीवी और रिश्तेदार इतने गुस्से में हैं की उसकी फोटो पर हार चढाने के लिए उसी से उसका स्केच बनवा रहे हैं।