बैडएस रविकुमार के ट्रेलर ने ही करवा दिया बॉलीवुड का कमबैक, राजामौली बनाएंगे अल्लू अर्जुन और प्रभास के साथ तेलुगु में रीमेक

दोस्तों, हिमेश रेशमिया की बैडास रविकुमार के ट्रेलर ने ही बॉलीवुड का कमबैक करा दिया है और साउथ के सबसे बड़े डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अल्लू अर्जुन और प्रभास के साथ इसका तेलुगु में रीमेक बनाने का फैसला किया है। जहां तेलुगु फिल्में बॉलीवुड को पीछे छोड़, बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं, वहीं बैडास रविकुमार के ट्रेलर ने मरते हुए बॉलीवुड में जान फूंक दी है। जिसके एक्शन से लेकर डायलॉग तक ने तेलुगु सिनेमा को कोसों पीछे छोड़ दिया। इसी के चलते बाहुबली और RRR बनाकर ऑस्कर जीतने वाले एसएस राजामौली ने उसका रीमेक बनाने का फैसला किया है।फॉक्सी से बात करते हुए “राजामौली ने कहा कि “मुझे पता है मैं पूरी ताकत लगाकर भी ओरिजिनल से अच्छी फिल्म तो नहीं बना पाऊंगा, इसलिए मैंने अल्लू अर्जुन और प्रभास दोनों को लिया। क्योंकि अकेले हिमेश रेशमिया की बराबरी करना तो दुनिया में किसी भी एक्टर के बस की बात नहीं है“।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *