बड़ी ख़बर आ रही है मेरठ से जहाँ दोस्त पर ख़ुद से भी ज़्यादा भरोसा है कहने वाले युवक ने अपने 100 का नोट खोने पर सबसे पहले दोस्त का ही बैग चेक किया।
दरअसल, युवक सुबह क्लासेस बंक करने से लेकर शाम को बाइक पर आवारागर्दी करने तक दोस्त के साथ ही रहता था। और टीचर्स से लेकर घरवालों तक जब भी उसे कोई कहता कि इससे दूर रहो वरना ये तुम्हें बिगाड़ देगा तो वो कह देता कि मुझे इस पर ख़ुद से भी ज़्यादा भरोसा है। हालाँकि, जब उसका 100 का नोट खोया तो उसने सबसे पहले उसी का बैग चेक किया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा, “मैं इसकी रग-रग से वाक़िफ़ हूँ, ये साला इतना हरामी है कि मेरे ही 100 रुपये से मुझे शाम को खिलाता और कहता मेरे साथ रहेगा तो ऐसे ही ऐश करेगा।”
फ़िलहाल, दोस्त के बैग में 100 रुपये मिल गए हैं और वो दोनों उसी की बाइक में 50 का पेट्रोल डलवाकर बचे हुए 50 रुपये से चाय-सुट्टा पीने जा रहे हैं।