बड़ी खबर आ रही है लखनऊ से जहां सबसे अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए IAS बनने का फैसला करने वाले बेरोजगार युवक ने सिलेबस देखते ही सबको माफ कर दिया।
दरअसल, युवक किसी तरह कॉलेज पास करके घर में बेरोज़गार बैठा था। घरवाले तो ताना मारते ही, गर्लफ्रेंड भी नल्ला–बेरोज़गार बोल छोड़ के चली गई थी। बाहर पड़ोसी उसे मुँह नहीं लगाते, टपरी वाला भी चाय-सुट्टा माँगने पर “पहले उधार चुका” बोलकर धिक्कार देता, और तो और कर्ज़ माँगने पर दोस्त भी गाली देकर फोन काट देते। इतना जलील होने के बाद युवक का ज़मीर जाग गया और उसने IAS बन सब से बदला लेने की सोची। लेकिन जैसे ही उसने UPSC का सिलेबस देखा, तुरंत अपना दिल बड़ा रखते हुए सबको माफ कर दिया।
फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा, “अरे इन सब प्रजा मेंटालिटी वाले लोगो का काम ही है अपने से बेहतर इंसान को नीचा दिखाना, लेकिन मेरी राजा मेंटालिटी है, इसलिए मैंने इन सब को माफ कर दिया “।
फिलहाल, युवक की वकैती से इंप्रेस होकर कोचिंग सेंटर वाले उसे UPSC का टीचर बना रहें हैं।




