बड़ी खबर आ रही है नोएडा से जहां नए-नए बहाने बना कर अपने हेयरफॉल की प्रॉब्लम को एक्सेप्ट न करने वाले युवक को जब तक अपनी गलती का एहसास हुआ तब तक उसने सिर पर हेयर ट्रांसप्लांट करवाने तक के बाल भी नहीं बचे।
दरअसल, युवक को जब भी कोई कहता कि उसके बाल झड़ रहे हैं तो वो बहाना बना देता कि यहां का पानी खराब है, मेरा माथा ही चौड़ा है, 100-200 बाल झड़ना तो नॉर्मल होते हैं और अपनी हेयरफॉल की प्रॉब्लम को एक्सेप्ट नहीं करता। ऐसे में एक दिन जब उसने बाल ठीक करने के लिए बालों में हाथ फिराए और उसके हाथों में कुछ नहीं आया तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और वो हेयर ट्रांसप्लांट कराने पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे बताया कि अब उसके सिर पे इतने बाल भी नहीं हैं कि उसका हेयर ट्रांसप्लांट किया जा सके।
फॉक्सी से बात करते हुए, “जब युवक ने फॉक्सी संवाददाता को कहा कि आपके भी बाल झड़ रहे हैं तो फॉक्सी संवाददाता ने भी कह दिया कि मेरे बाल नहीं झड़ रहे मेरा माथा ही चौड़ा है“।
फ़िलहाल, अपने गंजेपन को एक्सेप्ट ना करने के लिए युवक हेयर पैच पहन उसे अपने असली बाल बता रहा है।