रजाई में घुसके वर्क फ्रॉम होम करने वाले युवक ने प्रेजेंटेशन देने के लिए ऑफिस जाने की जगह बॉस को बुलाया अपनी रजाई में

बड़ी खबर आ रही है गुडगाँव से, जहां रजाई में घुसकर वर्क फ्रॉम होम करने वाले युवक ने प्रेज़ेंटेशन देने के लिए ऑफिस जाने की जगह बॉस को ही अपनी रजाई में बुला लिया।

दरअसल, बॉस ने अर्जेंट में युवक को प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस पर प्रेज़ेंटेशन बनाने को कहा ताकि वो उसे क्लाइंट को दिखाकर और बड़ा प्रोजेक्ट ले सके। युवक ने प्रेज़ेंटेशन तो बना दिया लेकिन जब बॉस ने उसे ऑफिस आकर प्रेज़ेंटेशन दिखाने को कहा, तो युवक ने अपनी गरम की हुई रजाई से निकलने से साफ इनकार कर दिया और बॉस को ही अपनी रजाई में बुला लिया। बॉस के मना करने पर युवक ने रिजाइन तक देने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद मजबूरी में बॉस को ही प्रेज़ेंटेशन देखने के लिए उसकी रजाई में आना पड़ा।

फॉक्सी से बात करने के लिए “युवक ने फॉक्सी संवाददाता को भी रजाई में बुला लिया“।

फिलहाल, बॉस भी रजाई में गरम हो चुका है और अपनी गरम की हुई जगह न छोड़ पाने के चलते उसने क्लाइंट को भी उसी रजाई में बुला लिया है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *