बड़ी खबर आ रही है जयपुर से जहाँ एक युवक की बॉडी बनने ही वाली थी कि घेवर का सीजन आ गया।
दरअसल, युवक पिछले आठ महीने से जमकर जिम कर रहा था और अगले महीने ही उसके सिक्स पैक्स एब्स आने वाले थे मगर उसके सिक्स पैक्स के पहले घेवर का सीजन आ गया और अब युवक को सिक्स पैक्स अगले साल के लिए पोस्ट पों करना पड़ा।
फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “घेवर का सीजन एक ही बार आता है, सिक्स पैक्स तो फिर कभी आ जाएँगे”
फ़िलहाल, युवक व्हे प्रोटीन के लिए रखे पैसों से घेवर लेने जा रहा है।