बड़ी खबर आ रही है नोएडा से जहाँ पिता के थप्पड़ में पहली वाली ताकत न महसूस कर पाने पर पिता की बढ़ती उम्र के बारे में सोच युवक की आँखों में आँसू आ गए।
दरअसल, बचपन से ही कोई भी गलती करने पर युवक के पिता उसे ऐसा थप्पड़ मारते थे कि उसे नानी याद आ जाती थी। हालाँकि, जवान होने पर पिता ने उसे मारना छोड़ दिया था लेकिन जब दिवाली में जुआ खेलते हुए पकड़े जाने पर पिता ने उसे थप्पड़ मारा तो उसे वो पहली वाली ताकत महसूस नहीं हुई जिससे वह समझ गया कि पिता की उम्र बढ़ रही है और भावुक हो गया। लेकिन फिर उसने फ़ैसला किया कि वो ऐसी ग़लतियाँ करता रहेगा ताकि उसके पिता की उस पीटते हुए एक्सरसाइज़ हो जाए और उनकी स्ट्रेंथ बनी रहे।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए भी “युवक गालियाँ देकर बात करने लगा ताकि पिता वो सुनकर उसे पीट दें“।
फ़िलहाल, युवक पिता के शाम का वर्कआउट करवाने के लिए दारू पीकर घर जा रहा है।




