बड़ी खबर आ रही है इंदौर से जहाँ एक भाई अपनी बहन को रक्षा बंधन पर गिफ्ट देने से बचने के लिए अपनी गरीबी दिखाते हुए इंस्टाग्राम रील्स बनाने लगा।
दरअसल, भाई ने मॉइश्चराइज़र की जगह सरसों का तेल लगाने से लेकर फटे हुए 10 के नोट को सिलते हुए अपनी बहन को गरीबी दिखाने की कोशिश की लेकिन बहन दिन भर इंस्टाग्राम रील्स देखने के चक्कर में बहन का ध्यान उसपर गया ही नहीं। ऐसे में भाई इंस्टाग्राम पर ऐसी-ऐसी रील्स(yaha pe gareebi wali reels)बनाने लगा ताकि बहन उसे देखे और उसकी गरीबी देखकर सामने से उसे गिफ्ट दे दे।
फॉक्सी से बात करते हुए भी “जब भाई को पता चला कि इस न्यूज़ की इंस्टाग्राम रील बनेगी तो वो वहाँ भी फटे हुए कपड़े पहन अपनी अपनी गरीबी का रोना रोने लगा“।
फ़िलहाल, बहन ने भाई को फ़टे कपड़ों में देख उसे कटोरा देकर सड़क पर बिठा दिया है ताकि गिफ्ट के पैसों का इंतजाम हो सके।