बड़ी ख़बर आ रही है फरीदाबाद से जहाँ एक युवक ने Calorie Deficit मेंटेन करने के लिये अपनी सैलरी से भी ज़्यादा की EMI बनवा ली।
दरअसल, युवक जिम तो जा रहा था मगर किसी भी समय कुछ भी ऑर्डर करके खा लेने से युवक का पेट कम नहीं हो रहा था, ऐसे में युवक ने सोचा कि अगर उसके पास ऑर्डर करने के पैसे ही नहीं बचेंगे तो वो उल्टा सीधा खा ही नहीं पाएगा। फिर युवक ने महंगे प्री-वर्कआउट, व्हे प्रोटीन, क्रिएटिन, BCAA, ओमेगा 3, आदि ईएमआई पर ऑर्डर कर दिया और ईएमआई उसकी सैलरी से भी ज़्यादा की बन गई।
फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा ” 6 महीने रुक जा मेरी बॉडी बनने वाली है “
फिलहाल, युवक और कैलोरी डेफिसिट में जाने के लिए अपना अप्रैज़ल बिगाड़ रहा है ताकि कोई हाइक ना मिले।