बड़ी खबर आ रही है फरीदाबाद से जहाँ एक युवक ने फैमिली को एकजुट रखने के लिए फैमिली व्हाट्स अप ग्रुप बनाया, मगर ग्रुप के गुड मॉर्निंग गुड इवनिंग के मैसेजेस से परेशान होकर खुद दो दिन में ग्रुप से एग्जिट हो गया|
दरअसल, सभी फैमिली मेंबर्स अलग-अलग शहरों में रहते थे और दूरियाँ बढ़ रहीं थीं, जिसके चलते युवक ने ये सोच के फॅमिली व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया कि अगर रोज़ – रोज़ बात होगी तो दूरियाँ काम होंगी और आपस में मीम्स वगैरह शेयर करके हंसी मज़ाक भी होगा मगर व्हाट्सप्प ग्रुप बनते ही सब गुड मॉर्निंग हेलो फ्रेंड्स चाय पी लो, गुड आफ्टरनून, हिचकी आ रही है कहीं शायद आपको हमारी याद आ रही, गुड नाईट रात हो गयी है सो जाओ मीठे सपनों में खो जाओ . .. जिससे परेशान होकर युवक ने खुद ग्रुप एग्जिट कर दिया |
फाक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “ये साले दूर ही अच्छे थे“|
फ़िलहाल, बार-बार ग्रुप में वापिस आने के लिए कहने पर अभी फॅमिली मेंबर्स को ब्लॉक कर रहा है|