बड़ी खबर आ रही है मेरठ से जहाँ बच्चों को स्कूल टॉयलेट में बम फोड़ने से रोकने के लिए प्रिंसिपल खुद टॉयलेट की पहरेदारी करने लगा तो बच्चों ने प्रिंसिपल ऑफिस में ही बम फोड़ दिया।
दरअसल, हर साल दिवाली से पहले स्कूल टॉयलेट में बम फूटता और न तो बैग चेकिंग में कोई पकड़ा जाता और ना ही तमाम लालच और धमकियों के बावजूद कोई स्टूडेंट अपने मुँह खोलता। जिससे परेशान होकर प्रिंसिपल खुद इस साल अपना ऑफिस छोड़ टॉयलेट की पहरेदारी करने लगा।
फॉक्सी से बात करते हुए प्रिंसिपल ने कहा, “बच्चों पर नज़र रखने का काम PTI का था लेकिन इसे इंग्लिश वाली मैम से फुर्सत मिले तब ना.”।
फिलहाल, प्रिंसिपल अपने ऑफिस का CCTV चेक करने गया है जिसका फायदा उठाते हुए बच्चों ने टॉयलेट में बम फोड़ दिया है।




