अपने आईफ़ोन से दोस्तों की ली हुई फोटोज उन्हें न भेजने वाले दोस्त से बदला लेने के लिए मेरठ के एक युवक ने उसकी शादी के कैमरामैन को किडनैप कर लिया और खुद फ़ोटोग्राफ़र बन वहाँ पहुँच गया।
दरअसल, आईफ़ोन होने के चलते पूरा ग्रुप उसी दोस्त के फोन में फ़ोटो लेता था, लेकिन वो आज-कल करते-करते फ़ोटो कभी भेजता नहीं था। जिस कारण युवक ना कभी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पाया, ना ही डेटिंग ऐप्स चला पाया, और तो और शादी के लिए लड़की वालों को भेजने के लिए भी उसके पास कोई अच्छी फ़ोटो नहीं थी। ऐसे में जब उसी दोस्त की शादी पक्की हो गई, तो उसे इतना ग़ुस्सा आया कि बदला लेने के लिए उसने उसकी शादी के फ़ोटोग्राफ़र को किडनैप कर खुद फ़ोटोग्राफ़र बन वहाँ पहुँच गया।
फॉक्सी से बात करते हुए “युवक फॉक्सी के कैमरामैन को भी दूसरा फ़ोटोग्राफ़र समझकर किडनैप करने लगा”।
फ़िलहाल, युवक शादी की फोटोज देने के बदले फिरौती में अपनी सारी फोटोज मांग रहा है।