बड़ी खबर आ रही है पुने से जहाँ सारा दिन इंस्टाग्राम रील के कमेंट पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक टीचर ने ट्रेंडिंग रीलों के कमेंट सेक्शन में सिलेबस लिखना शुरू कर दिया।
दरअसल, आज कल के ज़्यादातर बच्चे ना केवल इंस्टाग्राम रील्स देखते हैं बल्कि उनमें आने वाले कमेंट्स भी पढ़ते हैं और कई बार वो एक किताब जितने कमेंट्स घंटे भर में पढ़ जाते हैं, ऐसे ही बच्चों को उनका सिलेबस याद दिलाने के लिए एक टीचर ट्रेंडिंग रील्स जा कर सिलेबस कमेंट करने लगी ।
फ़ॉक्सी से बात करते टीचर ने फ़ॉक्सी के रील में भी सिलेबस कमेंट कर दिया।
फ़िलहाल, स्टूडेंट्स टीचर को ही रिपोर्ट करके उनका अकाउंट उड़ा रहे हैं।