बड़ी खबर आ रही है नोएडा से जहाँ एक लुटेरे ने पानी की बंदूक दिखा कर दो इंजीनियर छात्रों को लूट लिया।
दरअसल, बढ़ती ठंड के चलते इंजीनियर छात्र अपने सिलेबस से भी ज़्यादा पानी से डर रहे हैं और महीनों नहीं नहा रहे हैं, इसी आपदा को अवसर बनाते हुए एक लुटेरे ने चाय की दुकान के सामने दो छात्रों को पानी वाली बंदूक दिखायी और उन्हें लूट लिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए लूटे हुए छात्रों ने कहा “मरने से डर नहीं लगता सहाब, नहाने से लागत है।”
फ़िलहाल, ये ख़बर सुन कर सभी छात्र विंटर जैकेट के अंदर रेनकोट भी पहन रहे हैं।




