बड़ी खबर आ रही है कानपुर से जहाँ एक युवक को सुबह उठते ही चाय नहीं मिली तो वो चाय की टपरी पर सोने लगा ।
दरअसल, ठंड के चलते युवक की बिना चाय आँख ही नहीं खुलती थी और ना ही रजाई से निकलने की हिम्मत होती थी, मगर घर वाले कहते थे पहले उठ कर मुँह हाथ धोले तभी चाय मिलेगी, जिसके बाद युवक ने तय किया कि वो चाय की टपरी में सोएगा ताकि चाय वाला सीधे रजाई में चाय दे दे।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “मैं दिन भर दोस्तों के साथ चाय की टपरी में ही रहता हूँ बस सोने घर जाता था, अब वो भी नहीं करना पड़ेगा ”।
फ़िलहाल, सुबह-सुबह चाय वाला चाय देने की जगह युवक से पहले उधारी चुकाने को कह रहा है।




