बड़ी खबर आ रही है जयपुर से, जहां अपनी ही शादी में छुपके खाना खाते हुए पकड़े जाने पर युवक ने कह दिया कि ‘मैं तो लड़की वालों की तरफ से हूं‘।
दरअसल, स्कूल से लेकर कॉलेज तक सिर्फ हॉस्टल में रहने के कारण युवक बचपन से ही बिना बुलाए शादियों में घुसकर खाना खाता था और पकड़े जाने पर कह देता था कि मैं तो लड़की वालों की तरफ से हूं। ऐसे में उसने जब अपनी शादी में खाने का काउंटर लगा देखा, तो आदत से मजबूर होकर वो वहां भी छुपके खाना खाने लगा और दूल्हे को ढूंढ रहे लड़की वालों ने उसे पकड़ा तो बचने के लिए उसने उन्हें भी कह दिया ‘मैं तो लड़की वालों की तरफ से हूं‘।
फौक्सि सूत्रों की मानें तो “सालों की प्रव्क्टिस के कारण युवक छुपके से खाने में इतना एक्सपर्ट हो गया था कि कोई उसे ढूंढ ही नहीं पाया। जिसके बाद लड़की वालों ने उसीकी शादी में छुपके खाने आए दूसरे हॉस्टलर्स की मदद से उसे ढूंढा”।
फिलहाल, युवक घर को हॉस्टल समझ कर छुपाकर लड़की को अपने कमरे में ला रहा है।