बड़ी ख़बर आ रही है मेरट से जहाँ एक युवक अपने दोस्त के उधार ना लौटाने पर उसके ख़िलाफ़ कोर्ट पहुँच गया तो दोस्त ने कोर्ट केस लड़ने के लिए उससे और उधार माँग लिया।
दरअसल, युवक को ये आईडिया एक रील देख के आया था जिसमे एक वकील बता रहा था कि अगर आपका दोस्त आपका उधार नहीं लौटाता है तो आप उसके ख़िलाफ़ कोर्ट जा सकते हैं, और युवक ने दोस्त के ख़िलाफ़ कोर्ट केस कर दिया मगर दोस्त ने कोर्ट केस का बहाना देकर उससे और उधार माँग लिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “युवक के दोस्त ने फ़ॉक्सी संवाददाता से भी ये कह कर 2000 रुपये उधार मांग लिए की केस जीतते ही वापस कर दूंगा“।
फ़िलहाल, युवक का दोस्त वकील रखने के लिए जज से भी उधार माँग रहा है।