बड़ी खबर आ रही है कानपुर से जहाँ एक दोस्त शाम को बाइक लेके घूमने के लिए बुलाने नहीं आया तो युवक ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी।
दरअसल, रोज शाम के 6 बजते ही युवक का दोस्त उसके घर के बाहर बाइक लेके पहुंच जाता और फिर वो दोनों पूरा शहर घूमते। ऐसे में जब आज दोस्त 6:30 बजे तक भी नहीं आया, तो युवक ने पहले उसे कॉल किया, मगर उसके फ़ोन ना उठाने पर वो सीधा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में”।
फ़िलहाल, युवक दोस्त को ढूंडने के लिए पुलिस की बाइक पर बैठ के पूरा शहर घूम रहा है।