बड़ी खबर आ रही है धूमपुर से जहाँ एक कांस्टेबल बाप ने अपनी बेटी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ भाग कर शादी करते पकड़ा तो लड़की के बॉयफ्रेंड ने उसी कॉन्स्टेबल बाप को 500 रुपये देकर उसे अपनी कोर्ट मैरिज में गवाह बना लिया।
दरअसल, लड़की अपने बॉयफ्रेंड से ही शादी करना चाहती थी मगर उसके घरवाले इस शादी के लिए राज़ी नहीं थे ऐसे में दोनों ने भाग के शादी करने का फैसला किया। हालाकिं वो कोर्ट पहुंचे ही थे की कोर्ट में ही ड्यूटी कर रहे लड़की के कांस्टेबल बाप ने दोनों को पकड़ लिया। लड़का लड़की के बाप को पहचानता नहीं था जिसके चलते उसने कांस्टेबल को पांच सौ रुपए पकड़ा दिए और कांस्टेबल बाप भी आदत से मजबूर पांच सौ रुपये में राज़ी हो गया और कोर्ट में उनकी शादी का गवाह बन गया।
फाक्सी से बात करते हुए “युवक ने फौक्सि संवादाता को भी 500 का नोट पकड़ाकर गवाह बना लिया“।
फ़िलहाल, एक और गवाह के लिए युवक जज को ही पांच सौ पकड़ा रहा है।