बड़ी खबर आ रही है जयपुर से जहाँ एक लड़की को ड्राइविंग सिखाते-सिखाते ड्राइविंग ट्रेनर खुद ड्राइविंग भूल गया और उसे दोबारा ड्राइविंग सीखने ड्राइविंग स्कूल जाना पड़ गया।
दरअसल, लड़की ने शादी से पहले ड्राइविंग सीखने का फैसला किया ताकि वो खुद अपने दहेज में मिली गाड़ी चला सके और वो ड्राइविंग सीखने पहुंच गई। लेकिन ड्राइविंग सीखते हुए उसने एक्सेलेरेटर, ब्रेक, क्लच और गियर से जुड़े सेम सवाल बार-बार पूछ-पूछकर ट्रेनर को इतना कन्फ्यूज कर दिया कि ट्रेनर खुद ड्राइविंग भूल गया।
फॉक्सी से बात करते हुए “लड़की ने फॉक्सी संवादाता को भी ड्राइविंग से जुड़े सवाल पूछ-पूछकर इतना कंफ्यूज कर दिया की वो भी ड्राइविंग भूल गया“।
फिलहाल, ड्राइविंग ट्रेनर और फॉक्सी संवादाता दोनों साथ में दोबारा ड्राइविंग सीख रहे हैं।