बड़ी खबर आ रही है भोपाल से जहां कंबल के अंदर पति के ठंडे पैर लगने से परेशान पत्नी तलाक लेने कोर्ट पहुंच गई।
दरअसल, इतनी कड़ाके की ठंड में जहां अपना एक पैर भी दूसरे से नहीं छुआ जा रहा, वहीं सोते समय पति का ठंडे पैर पत्नी के पैरों से लग जाता था। जिससे परेशान होकर पत्नी उससे तलाक लेने कोर्ट पहुंच गई। कोर्ट ने इसे घरेलू हिंसा करार देते हुए, पत्नी को तलाक में पति की आधी सैलरी और प्रॉपर्टी तो दी ही साथ ही कंबल भी पत्नी को दे दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए पति ने कहा “गरम मोज़ों के 50 रुपये बचाने के चक्कर में, मैं अपनी 50% नेटवर्थ खो बैठा “।
फ़िलहाल, दूसरी औरतों को ऐसी घरेलू हिंसा न झेलनी पड़े इसलिए पत्नी तलाक में मिले पैसों से उनके पतियों को गरम मोज़े बांट रही है।




