लोक डाउन के चलते सभी लोग अपने अपने घरों से काम कर रहे हैं ये तो सभी जानते हैं मगर खास बात ये है कि अपराधी भी घर बैठे अपराध कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया मुंबई से जहां एक जेब कतरे ने घर बैठे अपनी जेब काटी।
पेशे से जेबकतरा ये शख्स आम तौर पर दिन में तकरीबन 30 से 40 जेबें काट लेता था मगर लॉक डाउन के चलते वो घर पर रहने लगा था और एक भी जेब काटने का मौका नहीं मिल पा रहा था।
ऐसे में उसने इंटरनेट पर “वर्क फ्रॉम होम” के बारे में जाना , की जिसमे लोग घर बैठे अपना अपना काम करते हैं। यह नया तरीका देख वो काफी प्रभावित हुआ और तय किया कि वो भी वर्क फ्रॉम होम करेगा।
उसने पहली बोनी करने अपने आपको चुना और आंख बंद कर के अपना हाथ अपनी जेब मे डाल कर जेब काट ली। जेब काटने पर पर्स से कम रुपये निकलने पर उसने जैसा कि आम तौर पर देता है अपने आप को भी 4 गालियां दी।