लंबे इंतज़ार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल आज से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाना था मगर बारिश के चलते मैच शुरू नही हो पाया। क्रिकेट समर्थकों में निराशा दिखी और कोविड के दौरान उनके एंटर्टेन्मेंट का आख़िरी सहारे पर भी पानी फिरता दिखा।
मगर ये निराशा ज़्यादा समय के लिए नही है, क्योंकि एक बार फिर मसीहा बन कर मैदान पर उतरे हैं, सोनू सूद। जी हाँ, एक बार फिर सोनू सूद ने कमान सम्भाल ली है और वो स्टेडीयम के लिए एक विशाल तम्बू सिल रहे हैं। सूत्रों की माने तो यह तम्बू कल तक सिल कर तैयार हो जाएगा, और उसके बाद मैच बारिश में भी खेला जा सकेगा।
ग़ौरतलब हो इससे पहल मसीहा सोनू सूद, कपड़ा डोम सिल कर भारत को पाकिस्तानी आतंकवादियों के अटैक से बचने के लिए दे चुके हैं। इस बीच सोनू सूद की तारीफ़ के अलावा, भारत सरकार की बुराई भी हो रही जो कि अब पूरी तरह से सोनू सूद पर आश्रित हो चुकी है।