बड़ी खबर आ रही है लीडस् से जहाँ पहला टेस्ट हारने के बाद यशस्वी जायसवाल ने खुद सारे इंग्लैंड के खिलाड़ियों को उनके घर ड्रॉप किया |
दरअसल, पूरे मैच में यशस्वी जायसवाल ने पांच बार इंग्लैंड के खिलाडियों का कैच ड्रॉप किया जिसके चलते इंडिया अपना पहला टेस्ट हार गयी और यशस्वी जायसवाल ड्रॉप करने के लिए फेमस हो गए, और कोच गंभीर ने बतौर पनिशमेंट उन सभी इंग्लैंड के खिलाडियों को ड्रॉप करने को कहा| इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बस वाज़ कमिंग टू स्लो के चलते यशस्वी जायसवाल को ही उन्हें ड्रॉप करना पड़ा |
फॉक्सी से बात करते हुए “यशस्वी जायसवाल ने फॉक्सी संवाददाता को भी ड्रॉप करने के लिए कहा” |
फ़िलहाल, कोच गंभीर खुद यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप करने का प्लान बना रहे हैं |