उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंजाब में चल रही घटनाओं पर नजरें गड़ाए बैठे हैं ताकि उन्हें कुछ तड़कता-भड़कता दिख जाए लेकिन उन्हें अब तक निराशा ही हाथ लगी है। ना ठाँय-ठाँय की आवाज सुनाई दे रही है और ना ही कोई गाड़ी पलट रही है।
यहाँ तक कि अपराधियों की पुलिस वाले की कंधे पर हाथ रखकर लँगड़ाते हुए चलने वाली तस्वीरें भी सामने नहीं आ रही हैं। जो देखने में अति-सुंदर होती हैं। एक वाक्य में कहा जाए तो इस ऑपरेशन में सैंकड़ों खामियाँ हैं।
यही वजह है कि योगी जी ने पंजाब पुलिस के लिए एक वाक्य में कह दिया है कि, “टेक्नीक ही गलत है तुम्हारी!”
द फॉक्सी से बात करते हुए मुख्यमंत्री जी ने बताया कि, “देखिए! सबकी अलग-अलग चॉइस होती है, कुछ लोग क्रिकेट देखके मनोरंजन करते हैं तो कुछ लोग ‘सनीमा’ देखके!
मेरा हिसाब-किताब थोड़ा दूसरा है, मैं अपराधियों का एनकाउंटर देखकर खुश होता हूँ! बड़े अरमान से टीवी के सामने बैठा था कि थोड़ा-बहुत एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ! मुझे ये समझ नहीं आता कि पंजाब पुलिस आखिर कर क्या रही है?
प्रयागराज पुलिस होती तो अब तक एक दर्जन अपराधी ‘टें’ बॉल चुके होते और पंद्रह-बीस मकानों पर बुलडोजर चल गया होता! अब मैं ज्यादा नहीं बोलूँगा, There is so much wrong at so many levels.” -योगी जी ने अंग्रेजी झाड़ते हुए कहा।
उधर, यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब पुलिस ऐसे ही काम करती है या एक्सपर्ट के तौर पर यूपी पुलिस से सहायता मांगती है।