बड़ी खबर आ रही है लखनऊ से एक युवक ज़्यादा चाय पीने से बीमार हो गया और जब उसने ब्लड टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल दिया तो उसमे भी ब्लड से ज़्यादा चाय निकली।
दरअसल, युवक चाय का बड़ा शौकीन था और गर्मी के दिनों में भी 5-6 कप चाय पी लेता था ऐसे में जब ठंड बढ़ी तो युवक चेन स्मोकर की तरह एक के बाद एक चाय पीने लगा, और एक दिन में पचीस तीस कप चाय पी जाता था जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई ।
फॉक्सी सूत्रों की माने तो “युवक की हालत बिगड़ने पर उसको पास वाले अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका ब्लड टेस्ट कराया गया तो उसमे भी चाय निकली, और उसका ब्लड ग्रुप टी पॉजिटिव निकला”।
फ़िलहाल युवक छुपके से अपनी ग्लूकोस ड्रिप में दूध और चायपत्ती मिला रहा है।