बड़ी खबर आ रही है गाज़ियाबाद से जहां अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के हाथ कटोरा पकड़वाने के लिए एक युवक ने पानीपुरी का ठेला खोल लिया।
दरअसल, युवक बेरोज़गार था और अपनी गर्लफ्रेंड पर ज़्यादा खर्चा नहीं कर पाता था। ऐसे में गुस्से में आकर एक दिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे भिखारी कहकर ब्रेकअप कर लिया। जिसके बाद युवक ने भी उसे एक दिन अपने आगे कटोरा लेकर खड़ा करवा देने की ठानी।
पहले तो युवक ने इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर, उसके घर छापा मार उसे भिखारी बनाने का सोचा और नौकरी के लिए कोचिंग भी जॉइन कर ली। लेकिन फीस ना भर पाने के कारण इसे उसे दूसरे दिन ही कोचिंग से निकाल दिया गया।
फिर एक दिन उसे पानीपुरी खाते समय ध्यान आया कि एक्स-गर्लफ्रेंड के हाथ में कटोरा पकड़वाने के लिए उसे खुद पानीपुरी का ठेला खोल लेना चाहिए।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा, “मैंने तो पहले ही कहा था, ‘ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतक़ाम देखेगी’ और आज मेरी एक्स-गर्लफ्रेंड मेरे आगे कटोरा लेकर खड़ी तो होती ही है बल्कि और एक्स्ट्रा सूकी पूरी के लिए गिड़गिड़ाती भी है”।
फिलहाल, युवक की कमाई देख उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड वापस उसकी गर्लफ्रेंड बनने की उम्मीद में और लड़कियों के पीछे कटोरा लिए लाइन में खड़ी है।