18 प्लस सुनते या पढ़ते ही लोगों के कान खड़े हो जाते हैं, अश्लील कंटेट में रुचि रखने वालों के लिए ये वाक्य किसी ट्रीट से कम नही लेकिन हर वो चीज जो केवल वयस्कों के लिए हो जरूरी नही की अश्लील हो। ऐसा ही एक मजेदार वाक्या उत्तरप्रदेश में घटा जहां सीतापुर के एक वैक्सीन सेंटर के 2 युवक हिडेन कैमरा लगाते हुए पकड़े गए।
पुलिस ने जब उन युवकों से कड़ाई से कैमरा लगाने का कारण पूंछा तो युवकों ने बताया कि योगी सरकार ने पोर्न कंटेट देखना अपराध घोषित कर दिया है, गलती से भी पोर्न साइट खुल जाने पर तुरन्त मैसेज द्वारा चेतवानी आ जाती है।
“जब हमने वैक्सिनेशन ड्राइव 18+ होने की बात सुनी तो ये मरुस्थल में पानी की उम्मीद जैसी लगी और हमने हिडेन कैमरा इसीलिए लगाए ताकि कुछ अश्लील कंटेट देखने को मिले जिसे बाद में हम पोर्न हब में अपलोड करके पैसे बना सकते थे” युवक ने फ़ौक्सी को बताया
रिपोर्ट लिखे जाने तक युवकों को हिरासत में लेके पुलिस उनकी जम कर ख़ातिरदारी में जुटी थी।