कोरोना वायरस अब महाराष्ट्र, केरल के बाद अन्य राज्यों में भी जा पहुंचा है जिसमे से एक राज्य राजस्थान भी है। ऐसे में सरकार ने एतिहाद बरतने के तौर पे राज्य में एक साथ 40 लोगों के कहीं भी इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ऐसे में प्रशाषन द्वारा हर जगह पूरी देख रेख हो रही है ताकि निर्देषों का ठीक से पालन हो।मगर इस निर्देश के बाद एक मुस्लिम परिवार की मुश्किलें खासी बढ़ गयी। 60 वर्षीय कय्यूम कबाड़ी का परिवार ही 50 लोगों का है जो एक साथ रहता है।
कय्यूम की 4 बीवियां 20 बच्चे उनकी उनकी 10 बीवियां और उनके 15 बच्चे हैं। कुल मिलाकर 50 लोगों का परिवार बनता है जो कि सरकार के निर्देशों का पालन करने में असफल रहा था।
प्रशासन ने उन्हें नए निर्देशों से अवगत करवाया और कहा कि कुछ दिनों के लिए अपना परिवार अलग अलग विभाजित कर दें ताकि एक जगह ज़्यादा लोग न रहें और कोरोना फैलने का खतरा न हो।
अंत मे कय्यूम ने अपने घर के 20 लोग जो चोरी चकारी कर के भी अपना पेट भर सकते थे उन्हें कुछ दिनों के लिए घर से निकाल दिया है और घर के लोगों की संख्या 30 पर आ गयी है जो कि निर्देशों के तहत फिलहाल जायज़ है।