प्रधानमंत्री ने रविवार को लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किया है जिसके बाद ऐसा करने वालों के लिए मोदी जी हर किसी को अपनी बाल्कनी या खिड़कियों में खड़े होकर ताली बजाने को भी कहा है। प्रधानमंत्री ने इस पूरी स्कीम का नाम जनता कर्फ़्यू रखा है। हालाँकि मोदी की हर बात की आलोचना करने वालों ने इसमें भी ख़ामियाँ ढूँढ ली।
भयंडर के पिटबुल कहे जाने वाले जाने-माने सिंगर विशाल ददलानी ने पहले ट्वीट करते हुए कहा “मोदी जी सबको बाल्कनी से ताली बजाने को कह रहे है लेकिन उनका क्या जिनके घर में बाल्कनी नहीं है”? और जब लोगों ने कहा आपके ख़ुद के घर में भी तो बाल्कनी है तो विशाल ने ग़ुस्से के आकर अपनी ख़ुद की बाल्कनी तुड़वा डाली।
वो यहीं नहीं रुके, इसके बाद वो अपने घर के आस-पास के मूवी टौकिज में घुस गए और वहाँ की गैलरी ख़ुद ब ख़ुद तोड़ आए। हालाँकि इसके बाद मजबूरन मुंबई पुलिस को उन्हें हिरासत में लेना पड़ा।
विशाल फ़िल्हाल बेल पर बाहर है और पुलिस इस मामले में पूरी जाँच कर रही है।