होटल में नशे में महिला ने किया हंगामा, गाली गलौच को बहुत देर तक लोगों ने समझा महिला कॉमेडियन स्टैंडअप कॉमेडी कर रही

बीती रात मुंबई के एक पॉश होटल में नशे में धुत एक युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक वह होटल स्टाफ को, अपने आसपास बैठे लोगों को और घर वालों को गाली दे रही थी। लोगों को वह तेरी क्या औकात तू क्या उखाड़ लेगा जैसी बात कर रही थी। होटल में सारे लोग बैठकर उसकी बात सुन रहे थे और हंस रहे थे।

दरअसल लोगों को लगा कि यह कोई महिला स्टैंड अप कॉमेडियन है, और औरत होने के नाते वही अपने गिने-चुने टॉपिक गाली गलौज अंतः वस्त्रों के बारे में, घरवालों को गाली देकर कॉमेडी कर रही है। लोगों को शक तब हुआ जब वह बीच में अपना फोन चेक कर व्हाट्सएप फॉरवर्ड पढ़ने लगी। उसी पिताजी का जिसे वह अपनी मां की गलती बोल कर गाली दे रही थी। “देखें मेरे बाप ने क्या मैसेज भेजा है “बोलकर वह मैसेज पढ़ने लगी। व्हाट्सएप फॉरवर्ड जोक से जब लोगों को हंसी आई तो उनको शक हुआ।

कोई भी ओला उबर वाला उसे अपनी गाड़ी में बिठाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। आसपास पता करके उसके घर वालों को बुलाया गया, घर वालों ने बताया रणबीर आलिया की शादी के बाद से ही युवती अपना मानसिक संतुलन बीच-बीच में खो बैठती है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *