व्हाट्सएप पर हमेशा चाणक्य नीति भेजने वाला युवक एग्जाम में नक़ल करते हुए पकड़ा गया

बलिया. धनपत राय हायर सेकंडरी स्कूल में एक ऐसे छात्र को नक़ल करते हुए पकड़ा गया है, जो साल भर व्हाट्सएप पर चाणक्य नीति भेजा करता था। बताया जाता है कि टिल्लू यादव, जो पिछले तीन साल से 12वीं कक्षा पास करने का प्रयत्न कर रहा है, पढ़ाई-लिखाई करने के बजाय बस व्हाट्सएप से चिपका रहता था।

अपने दोस्तों को चाणक्य नीति के बारे में मैसेज भेजता और उन्हें समझाता कि “सत्य के रास्ते में चलने से सफलता जरूर मिलती है, जीवन में कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।” यही वजह है कि पिछले दिनों जब टिल्लू, क्लास में बनवारी लाल से भिड़ गया था तो दूसरे दिन वो घर से दही लेकर आ गया और ललकारते हुए बोला “आज मैं इस बनवारी का पूरा खानदान ही जड़ से ख़तम कर दूंगा!”


इसी चाणक्य नीति के चक्कर में पूरा एक साल निकल गया और टिल्लू को पास होने के लिए नक़ल का सहारा लेना पड़ा। लेकिन उसकी किस्मत खराब थी और वह नक़ल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। हालाँकि, टिल्लू को इसका कोई गम नहीं है। उसने बताया कि “इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। दरअसल, चाणक्य ने नक़ल करना चाहिए कि नहीं? इस बारे में कुछ नहीं कहा है, इसी वजह से मुझे मजबूरी में नक़ल करना पड़ता है। खैर! इस बार नहीं तो अगली बार मैं तो पास हो ही जाऊंगा!”


टिल्लू के दोस्त बटुक लाल ने बताया कि “क्या बताऊँ! ये तो हमें पागल कर देता था, जब देखो तब बस व्हाट्सएप! हम लोग तो जोक्स वगैरह भेजते थे लेकिन वो तो चाणक्य नीति से नीचे बात नहीं करता था! खैर, चाणक्य नीति पढ़के भी लड़का सुधरा नहीं। रहा गधा का गधा ही।”

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *