सरकारी नौकरी के कागज लेकर घर के बाहर खड़ा था डाकिया, चिलचिलाती धूप से परेशान युवक AC में बैठा रहा, ठुकराई नौकरी

रायपुर. हमारे देश में सरकारी नौकरी पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं लेकिन अवन्ती विहार कालोनी में रहने वाला राजेश रावटे किसी और ही मिट्टी का बना है, कल ही उसने सरकारी नौकरी को सिर्फ इसलिए ठोकर मार दी क्योंकि वो इस चिलचिलाती धूप में AC घर से बाहर नहीं निकलना चाहता था।

इलाके के पोस्टमैन साब, नौकरी के कागजात लेकर उनके घर के सामने खड़े रहे, राजेश को सिर्फ घर से बाहर निकलना था और Receipt पर साइन करके नियुक्ति-पत्र को अपने कब्जे में ले लेना था लेकिन सुबह से AC में बैठे राजेश को इतना भी गँवारा नहीं हुआ। 45 डिग्री तापमान में घर से बाहर निकलने की जगह उन्होंने सरकारी नौकरी को ही ठुकरांना उचित समझा।

उधर, पोस्टमैन महोदय भरी गर्मी में चिल्लाते रह गये कि, “कोई राजेश रहता है यहाँ? जल्दी आओ.. तुम्हारी नौकरी लग गई है? यहाँ साइन कर दो!” लेकिन राजेश के कानों में जूँ तक नहीं रेंगी।

द फॉक्सी से फोन पर बात करते हुए राजेश ने बताया कि, “देखिए! मैं मोदी जी का बड़ा फैन हूँ, उनके बताए रास्ते पर ही चलता हूँ, उन्होंने कहा था कि ‘जान है तो जहान है’ बस इसी रास्ते पर चल रहा हूँ, 45 डिग्री तापमान में AC से बाहर निकलने का मन ही नहीं करता, अगर वो पोस्टमैन शाम को छः बजे के आसपास आता तो मैं बेशक इस नौकरी को गले लगा लेता पर दोपहर में एक बजे.. No wayy

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *