बढ़ती महंगाई के साथ लोगों का जीवन बदल रहा है। पिताजी की कमाई उड़ाने वाले लोग भी आजकल मिल बांटकर बिल बांटकर होटलों में खा रहे हैं। सरकार हजारों उड़ाने वालों का तो नहीं लेकिन दो चार पैसे कमाने वालों के पक्ष में कुछ करती दिखाई दे रही है।
फॉक्सी रिपोर्टर को मिली सूचना के आधार पर सरकार ने पानीपुरी बेचने वालों के पक्ष में आदेश पास किया है, जिसमें सूखी पुरी मांगने पर ही मिला करेगी।
अक्सर देखा गया है दूसरे प्रदेश से आए जिन लोगों से मेहनत मजदूरी नहीं हो पाती है वह लोग पानी पुरी स्टॉल लगाकर अपना खर्चा चलाने लग जाते हैं। इनके पास खाने वाली बाहर से आई हुई हॉस्टल की लड़कियां भी इनका बहुत फायदा उठाती हैं। भाया भाया बोल कर एक प्लेट पानीपुरी खुद खाती है और अपने साथ आई दस लड़कियों को फ्री में एक-एक सूखी पूरी खिला देती है। कुछ पॉश महिलाओं के पति भी होते हैं, जो खुद पानीपुरी नही खाते हैं लेकिन फ्री में मिलने वाली सूखी पुरी भकोस लेते हैं।
ऐसी हरकतों से पानी पूरी वालों को बड़ा नुकसान हो रहा था। सरकार के नए आदेश से अब इन सब पर लगाम लगेगा। पानी पुरी की पूरी की पूरी कमाई का भी पानीपुरी वालों को फायदा होगा।