वक्फ बोर्ड का दावा है कि सिर्फ अंबानी का घर ही नहीं उसके आसपास की जमीन और पूरी की पूरी मुंबई उनकी है। क्योंकि जहां खुदा वह जगह उनकी हो जाती है। कुछ वोट मांगने वाले नेताओं के समर्थन से यह बात और भी जोर पकड़ने लगी है।
अर्ज किया है
यहां खुदा वहां खुदा
जहां नहीं खुदा वहां कल खुदेगा।
यही हाल है फिलहाल मुंबई का ! आप की नजर जहां तक जाएगी वहां खुदा हुआ दिखेगा । फॉक्सी रिपोर्टर ने तो यह भी देखा है, कि बरसात के समय लोग सड़कों पर ही मछली पकड़ना शुरू कर देते हैं ।
मुंबई के लोग फिलहाल इस दावे से थोड़े परेशान हैं, लेकिन जरूरत उनको सड़कों के किनारे और सड़क के बीच भी संभल कर रहने की है जहां खुदा हुआ है। एक दुर्घटना और अखबार में फोटो छपना जैसी बात कभी भी घट सकती है।