ब्यूरो. यूट्यूब वीडियो के शुरुआत में ‘हैलो गाइज’ नहीं बोलने का एक अनोखा मामला सामने आया है। हुआ यूँ कि मनोज यादव, जो समस्तीपुर का रहने वाला है और एक यूट्यूब चैनल चलाता है, कल से दहाड़ें मार-मारकर रो रहा है क्योंकि उसके बीस लाख सब्सक्राइबर उसे छोड़कर चले गए हैं।
अब उसके चैनल में सिर्फ ढाई सौ सबक्राइबर रह गये हैं क्योंकि मनोज अपने लेटेस्ट वीडियो में ‘हैलो गाइज’ कहना भूल गया था। “ये हादसा कैसे हुआ?” -ऐसा पूछे जाने पर मनोज ने बायता कि, “भैया मैं तो डेली व्लॉगर हूँ, देखो गाइज.. ये मेरा घर है और ये मेरी भैंस है.. ऐसा बॉल-बोलकर मैंने बीस लाख लोगों को अपने साथ जोड़ लिया था!
कल मुझे जल्दी काम निबटाकर कहीं बाहर जाना था तो जल्दी-जल्दी मे मैं ‘हैलो गाइज’ बोलना भूल गया, बस इसी बात पे मेरे सारे सब्सक्राइबर नाराज हो गए और उन्होंने चैनल Unsubscribe कर दिया!” -कहते हुए मनोज अपने आँसू पोंछने लगा। हालाँकि उसने अपने दर्शकों से माफी मांग ली है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि उसके फॉलोवर फिर से लौटते हैं या नहीं।
उधर, द फाक्सी से बात करते हुए एक सब्सक्राइबर योगेश ने बताया कि, “मैं पिछले तीन सान साल से मनोज के चैनल ‘होईहै धमाल बा’ को फॉलो कर रहा था, वो हमेशा ‘हैलो गाइज’ कहकर ही हमारा स्वागत करता था, पता नहीं कल उसे क्या हो गया था!
बौरा गया है साला, लगता है होली का माल अभी से लेना शुरू कर दिया है, पहले तो हमने कमेन्ट में उसे बहुत गालियाँ दी और बाद में Unsubscribe का बटन चपक दिया!” -योगेश ने आगे बताया। इसी तरह योगेश की देखा-देखी बाकी सब्सक्राइबर्स ने भी कमेन्ट में उसे बहुत गालियाँ दी और चैनल से पीछा छुड़ा लिया।