रोज Gym जाने वाले युवक का iPhone लेकर भागा मरियल सा दिखने वाला चोर

गाजियाबाद. मनोज पारकर, गाजियाबाद का रहने वाला है और आजकल के नौजवानों की तरह Gym जाने का बेहद शौकीन है। वो सुबह ब्रश करना भूल जाएगा लेकिन Gym जाकर डंबल उठाना नहीं भूलता। प्रोटीन शेक के डिब्बे मनोज ऐसे पी जाता है जैसे स्टीव ऑस्टिन बियर पिया करता था।

Gym जाने का उसे फायदा भी हुआ है, सिक्स पैक तो बने ही बने, वो लंबा और छरहरा भी दिखने लगा है। हालाँकि कल शाम को उसके साथ एक ऐसा हादसा हुआ कि उसका जिम जाने से भरोसा ही उठ गया।

हुआ यूँ कि शाम को Gym से कैलोरी जलाकर वो पैदल ही घर लौट रहा था तभी एक मरियल सा दिखने वाला चोर ना जाने कहाँ से प्रकट हुआ और उसका iPhone छीनकर भागने लगा। थोड़ी देर के लिए तो उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है।

iPhone की कीमत याद आते ही वो भी चोर के पीछे तेजी से भागने लगा। बारह मिनट तक लगातार पीछा करने के बाद मनोज की स्पीड कम होने लगी, उधर उस मरियल चोर की स्पीड में रत्ती भर भी कमी नहीं आई थी।

चोर की कमजोर पतली बॉडी, एयरो-डाइनैमिक्स का काम कर रही थी और वो हवा को चीरते हुए 100CC की बाइक की तरह आगे ही बढ़ता जा रहा था, उधर मनोज के प्रोटीन शेक ने जवाब देना शुरू कर दिया था।

आखिरकार मनोज ने हार मान ली, वो रुक गया और और साइड में पड़ी बेंच में बैठकर हाँफने लगा। चोर अब उसकी नजरों से बहुत दूर जा चुका था, iPhone सहित।

अपने आप को समेटने के बाद मनोज सीधे Gym वापस गया और उसने Gym मालिक सतिंदर सिंह का कॉलर पकड़ लिया। “मेरे पैसे वापस कर, इसी वक्त मेरे पैसे वापस कर नहीं तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा?” – कहते हुए उसने सतिंदर को जमीन पर पटक दिया।

जिम मालिक सतिंदर को भी गुस्सा आ गया, उसने भी दो-चार बार मनोज पर हाथ साफ कर लिया। दोनों गुत्थम-गुत्था हो गए। समाचार लिखे जाने तक सीजफायर घोषित नहीं हुआ था।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *