सारे चैप्टर हटाकर राजस्थान सरकार सेलेबस में रखेगी सिर्फ बॉलीवुड के गाने

वीर सावरकर का चेप्टर सेलेबस में से हटाने के बाद राजस्थान के स्टूडेंट्स की ख्वाहिशे बढ़ती ही जा रही हैं।
राजस्थान के छात्रों में कांग्रेस सरकार को लेकर गजब का उत्साह है, उनका कहना है कि जिस हिसाब से वो सेलेब्स से चैप्टर हटा रही है उस हिसाब से कुछ साल के शासन में किताबों से चैप्टर गायब हो जायेंगे और कालेज में करन जौहर की मूवी जैसी सिर्फ गाना बजाना और पार्टी होगी।

राजस्थान सरकार भी छात्रों का दिल जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही, छात्रो को यहाँ तक बताया जा रहा है कि एक बार नेहरू जी रविवार को स्कूल नहीं गए तब से रविवार को स्कुलों में छुट्टी होने लगी, मतलब जो पार्टी स्कूलों में रविवार की छुट्टी शुरू करवा सकती है वो क्या क्या नहीं करवा सकती। छात्रो को लुभाने के साथ कांग्रेस ने अभिभावकों के लिए भी स्कीम निकाली है कि बच्चे के गलती करने पर सारी मैडम उनसे अपने पापा के मोबाईल नम्बर मंगवायेगी, स्कूल टीचर द्वारा मोबाइल नम्बर मंगवाने के नाम से ही सभी बच्चो के पापा के मन मे लड्डू फुट रहे हैं।

इस सारे बदलाव पर सभी टीचर्स ने चुप्पी साध रखी है क्योंकि उनको विद्रोह का अंजाम पता है, कमलनाथ ने चुनाव में सीटों की भविष्यवाणी करने वाले टीचर को हाल ही में बर्खास्त किया है, तो सभी टीचर्स ने चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *