शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया, लेकिन BJP के लिए बुरी खबर नहीं कह सकते पर अच्छी भी नहीं है, चुनावों से कुछ दिन पहले BJP में शामिल हुए मशहूर हेयर स्पेशलिस्ट जावेद हबीब ने पार्टी छोड़ने की धमकी दे दी हैं।
जावेद हबीब सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं. देशभर के अलग-अलग शहरों में जावेद हबीब के सैकड़ों हेयर स्टाइलिंग सलून मौजूद हैं. जावेद हबीब बीजेपी और पॉलिटिक्स में नए जरूर हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा बहुत बडी है!
दरअसल हुआ यूं कि मंत्री पदों के बंटवारे के समय जावेद हबीब इस आशा में थे कि उन्हें भी उनके पेशे से मिलता जुलता बाल विकास मंत्रालय मिलेगा, लेकिन घोषणा के बाद खुद का नाम नहीं देखकर जावेद हबीब निराश हो गए।
जावेद ने हमारे रिपोर्टर चंदू चमड़ी डॉक्टर से बात करते हुए बताया वो पिछले 25 साल से महिलाओं के बालों का ध्यान रख रहे हैं इसलिए महिला बाल विकास मंत्रालय उन्हें दिया जाना चाहिए था, उनका कहना था कि इस देश मे उनसे बड़ा और नामी बाल स्पेशलिस्ट नहीं है, तो इस बाल मंत्रालय का असली हकदार भी मैं ही हूँ, जब मुझे इस मंत्रालय का कार्यभार नहीं मिला तो मेरा पार्टी में क्या काम
भविष्य के गर्भ में पता नहीं क्या है लेकिन हमको लगता है जावेद हबीब के साथ यह नाइंसाफी हुई है वही अच्छे से महिलाओं के बालों का ध्यान रख सकते हैं इसमें कोई दो राय नहीं हैं।