बड़ी खबर आ रही है भोपाल से जहाँ एक स्टेशन में पहले यात्री पकड़ने के चक्कर में एक ऑटोवाला प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन के अंदर ही पहुंच गया
दरअसल, ओला उबर आने के बाद ऑटोवालों के लिए रेलवे स्टेशन ही बचा है जहाँ उन्हें यात्री मिल जाते हैं मगर वहां यात्रियों को पाने के लिए UPSC से भी अधिक कम्पटीशन है जिसके चलते ऑटोवाला प्लेटफार्म के बाहर यात्रिओं का इंतज़ार करते हैं , ऐसे में एक ऑटोवाला इतना तेज़ निकला क़ि उसने प्लेटफार्म टिकट ली और सीधे ट्रेन में चला गया यात्री लेने|
फॉक्सी से बात करते हुए ऑटोवाले ने कहा “प्लेटफार्म टिकट दस रुपये की होती है, अगर यात्री जल्दी मिल जाये तो एक एक्स्ट्रा राउंड लगाकर कवर हो जाता है, दिस इस बिज़नेस“|
फ़िलहाल, इस बढ़ते कम्पटीशन को देख ऑटोवाले अब प्लेटफार्म टिकट के साथ ट्रेन की टिकट भी लेने लगे हैं ताकि यात्रियों को पिछले स्टेशन से ही पकड़ लें|