बड़ी खबर आ रही है प्रयागराज से, जहां 3 बार फेल होने के बाद एक CA एस्पिरेंट ने फाइनली चौथे अटेम्प्ट में महाकुंभ में डुबकी लगा ली।
दरअसल, पहली बार जब वह महाकुंभ जाने के लिए घर से निकल ही रहा था, तभी महाकुंभ में भगदड़ की खबर आ गई और उसके घरवालों ने उसे रोक लिया। दूसरी बार वह रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया, लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण अपनी ट्रेन न पकड़ सका। तीसरी बार उसने बस से जाने का फैसला किया, लेकिन प्रयागराज में 300 किलोमीटर का जाम लग गया और उसकी बस को वापस मोड़ दिया गया। लेकिन मल्टीपल अटेम्प्ट्स का आदी हो चुके CA एस्पिरेंट ने हार नहीं मानी और फ्लाइट से प्रयागराज पहुंचकर फाइनली चौथे अटेम्प्ट में डुबकी लगा ली।
फॉक्सी सूत्रों की माने तो “डुबकी लगाने के लिए खाली घाट ढूंढने में भी उसे 3 अटेम्प्ट लग गए“।
फिलहाल, CA एस्पिरेन्ट घर वापस बस एक अटेम्प्ट में पहुंच जाए, इसके लिए पूजा करवा रहा है।