हम सब चेतन भगत को तो जानते ही हैं जो कि एक बड़े ही चर्चित लेखक है ,और टीवी शोज पर भी इधर उधर धक्के खाते रहते हैं!
अमेज़न पर उनकी कई सारी किताबें मौजूद है जोकि बिक्री नहीं हो रही है! कुछ महीने पहले अमेजॉन के पास चेतन भगत की 50 किताबों का एक साथ आर्डर आया!
तभी सेलर ने अमेजॉन को कहा कि जिसकी एक भी किताब नहीं बिक रही है उसकी एकसाथ 50 किताबे खरीदने वाला कौन आ गया, इसकी जांच होनी चाहिए और मुझे पता लगना चाहिए की ग्राहक से पैसे आ भी जाएंगे या नहीं या फर्जीवाड़ा है कोई!
अमेजन ने जांच बैठाई और पता करा कि कौन है तब उनकी टीम ने पता लगाया कि यह तो चेतन भगत का ही फर्जी अकाउंट है और उन्हीं के अकाउंट से पैसे देने की बात हुई है!
हमारे रिपोर्टर कालिया दी स्क्रीन शोटिया ने भी फील्ड में जाकर कुछ और लोगो से बात की उद्योग भवन के सामने जब दुकानदार बाला कुमार से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि एक दिन में पांच—दस किताबें बिक जातीं थी पहले! फिर हमने उस बुर्के वाली को पकड़ा जो रोज चेतन की किताबे खरीदती थी! जब बुर्का खोला तो वो चेतन ही थे जो रोज किताबे खरीदते थे!
एक युवा ने बताया की युवाओं के बीच चेतन भगत का इतना क्रेज नही है अब युवा फौक्सी न्यूज़ की मांग ज्यादा है आजकल !
खैर चेतन भगत का केस अभी भी अमेजन के पास है, वो चाहे तो चेतन भगत पर कानूनी कार्रवाई कर सकती है इसमें हमारा कोई लेना देना नहीं धन्यवाद!