बड़ी खबर आ रही है नोएडा से जहाँ एक गन्ने वाले ने गन्ने के जूस की मशीन में एक गन्ने को बस चार बार डाला तो इनकम टैक्स ने उसकी दुकान पर रेड मार दी
दरअसल , गन्ने के जूस वाले एक गन्ने को कम से कम 6 से 7 बार मशीन में डालते हैं ताकि गन्ने के जूस के साथ उसकी आत्मा भी निकल जाए ऐसे में जब एक गन्ने वाले ने गन्ने को बस चार बार मशीन में डाल कर फेंक दिया तो वहां जूस पीने आये इनकम टैक्स अधिकारी ने जूस छोड़ उसके दुकान में रेड मार दी
फाक्सी सूत्रों की मानें तो “इनकम टैक्स अधिकारी ने बतौर सबूत फेंके गन्ने को रख लिया है”।
फ़िलहाल, इनकम टैक्स अधिकारी सच उगलवाने के लिए गन्ने से ही गन्ने वाले का जूस निकाल रहा है।