बड़ी खबर आ रही है पुणे से जहाँ एक युवक अपनी क्रश के सामने कम मोटा दिखने के लिए साँस रोक कर खड़ा रहा और उसकी हालत गंभीर हो गई।
दरअसल, युवक की क्रश अक्सर उसके आस पास से गुजरती थी जिस समय वो साँस रोक कर खड़ा हो जाता था ताकि वो मोटा ना दिखे मगर युवक की हालत तब गंभीर हो गई जब उसकी क्रश उसके सामने से गुजरते समय फ़ोन में बात करते हुए कुछ देर वहीं खड़ी रही, ज़्यादा देर साँस रोक कर खड़े रहने के चलते युवक को चक्कर आ गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
फ़ॉक्सी से बात करते “समय अस्पताल में भर्ती युवक ने नर्स को देख कर फिर साँस रोक ली और चक्कर खा कर गिर गया“।
फिलहाल, युवक देर तक सांस रोक सकने के लिए योग सीख रहा है।