बड़ी खबर आ रही नवी मुंबई से जहाँ आज भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप जीत तो क्रिकेट फैन्स ने 2023 मेंस वर्ल्ड कप वाले बचे हुए पटाखे फोड़े।
दरअसल, क्रिकेट फैन्स ने 2023 वर्ल्डकप के लिए लाए पटाखे संभालें के रखे थे कि शायद 2027 में काम आ जाए मगर आज भारत की विमेंस टीम ने वर्ल्डकप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया और क्रिकेट फैन्स से 2023 के पटाखे फोड़वा लिए। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 87 रन की पारी और दो विकेट लिए, और दीप्ति शर्मा ने पाँच विकेट लिए।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए एक क्रिकेट फैन ने कहा “अब रोको नहीं वर्मा-शर्मा का टाइम है”।
फिलहाल, 52 रन पाँच और दो 7 रन से जीतने के लिए थाला फैन्स “थाला फॉर ए रीज़न” कर रहे हैं।




