जी हां कल रात पाकिस्तानी सेना loc यानी लाइन ऑफ कंट्रोल से लगभग 4 किलोमीटर हटकर पीछे चली गयी। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ जब पाकिस्तानी सेना पीछे हटी हो 1965, 1971, 1999 में पाकिस्तानी सेना अपना यह कर्तब दिखा चुकी है। यहां तक कि पाक फौज में दिए जाने वाली ट्रेनिंग में सबसे अधिक महत्व पीछे हटने की ट्रेनिंग पर महत्व दिया जाता है। मगर इस बार पीछे हटने की जो वजह है वो दिलचस्प है।
इस बार भारतीय सेना नहीं जिसने पाकिस्तानी सेना को पीछे खदेड़ा हो मगर वो एक आम हिंदुस्तानी है। सोशल मिडिया में अपने रौबीले अंदाज के वजह से प्रसिद्ध युवक जिनका नाम है हिंदुस्तानी भाऊ। हिंदुस्तानी भाऊ की खासियत यह है कि वे अपने खास अंदाज में “पहली फुरसत में निकल” कहकर लोगों का स्थानांतर कराते हैं। और अपने इसी खास अंदाज के चलते कुछ ही समय के अंदर भाऊ दुनिया भर में मशहूर हो चुके हैं।
2 दिन पहले हिंदुस्तानी भाऊ का नया वीडियो यु ट्यूब पे रिलीज हुआ था जिसमें वो हमेशा की तरह ही आक्रमक अंदाज में लिबर्ल्स को पाकिस्तान निकलने की सलाह देते दिखे, उनके तेज तर्रार तेवर देखकर पाकिस्तान यूजर्स भी सकते में आ गये है।
सूत्रों के अनुसार जब पाक जनरल ने ये वीडियो अपने मोबाइल में देखा तो उन्हें चक्कर आने लगे और कान से खून निकलने लगा। हकीम से दवा लेने के बाद उन्होंने सेना को पहली फुसरत में ही loc से 4 km पीछे हटने के निर्देश दिए। वहीं इस ऐतिहासिक घटना पर सभी रूस, अमरीका और इजराइल जैसी महाशक्तियों की नज़र बनी हुई है और इजराइल तो अब अपनी सेना के चुनिंदा जवानों को हिंदुस्तानी भाऊ से ट्रेनिंग लेने भारत भेजेने वाला है।
पाकिस्तान फिलहाल तरह तरह के संकटों से गिरा हुआ है, चाहे वर्ल्ड कप में क्रिकेट टीम की कुटाई हो या चाहे विश्वपटल पर मोदी जी द्वारा की जा रही धुलाई। पाकिस्तान की वो हालात है कि अगर पाकिस्तान कोई इंसान होता तो अभी तक आत्महत्या कर देता। पाकिस्तानी आवाम ये सब के चलते पहले से ही ग़म में डूबी है ऊपर से हिंदुस्तानी भाउ ने उनके कोढ़ में खुजली कर रखी है। अब पाकिस्तानी लोग जाए तो जाए कहा।