ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की पाकिस्तानी ऊँट पर बैठे हो और उनको आके कुत्ता काट जाए, ये घटनाए पाकिस्तान में आम है। कल भी एज यूज़वल ऐसा ही हुआ। भारत की न्यूजीलेंड़ के ख़िलाफ़ हुई हार के बाद कश्मीर तक में पटाखे फोड़े गये, तो पाकिस्तान में तो फूटने ही थे। क्योंकि पाकिस्तान ऐसा मुल्क है जो इंडिया में किसी बंदे के तरबूज भी मीठा न निकलने की खुशियाँ मना लेता है।
वर्ल्डकप में जैसे ही न्यूजीलैंड ने इंडिया को हराया पाकिस्तान में जश्न मनाने का सिलसिला चालू हो गया। जश्न के दौरान एक पाकिस्तानी युवक अपने पटाखे को पोटली सम्भाल नहीं पाया, जिसमें रखा हुआ ग्रेनेड छिटक कर नीचे गिर गया। अचानक हुए विस्फोट से लोग संभल नहीं पाए और काफ़ी लोग इसकी चपेट में आ गये। अफ़रा तफ़री मच जाने के कारण कुछ लोग और घायल हो गये।
पहले लोगों को लगा ज्यादा ख़ुशी के कारण सब जमीन में लेट कर नागिन डांस कर रहे है बाद में जब कुत्ते ने एक युवक के ऊपर पेशाब कर दिया तो पता चला वो सब 72 हूरों के पास पहली फुर्सत में निकल लिए।
पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को हाथो हाथ गिरफ़्तार कर लिया, लड़का ये भी नहीं बोल पाया की “ओ बाई मुझे मारो” क्योंकि पुलिस उसे ख़ुद ये पता करने के लिए पहले से मार रही थी की उसे ग्रेनेड कहाँ से लाया और हमसे क्यूँ नहीं लेके गया।