हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं तो हर तरह के लोग अपने अपने टिकट के जुगाड़ में लगे हैं एक कहीं से भी भाजपा के टिकट मिल जाए!
भाजपा ने भी नेता अभिनेता गीतकार संगीतकार खिलाड़ी रेसलर सभी तरह के लोगों को टिकट बांटे हैं और सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र रही है सोनाली फोगाट जोकि टिक टॉक पर मशहूर है!
स्वाति चतुर्वेदी जोकि भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ने वाली थी भाजपा ने उन्हें टिकट इसलिए नहीं दिया क्योंकि उन्होंने कोई टिक टॉक अकाउंट नहीं बनाया था! स्वाति चतुर्वेदी इस निर्णय से काफी ज्यादा आहत हैं कि उनकी फेवरेट पार्टी भाजपा ने उनका नेतृत्व ना देख कर उनका अभिनय देखने की डिमांड रखी!
हमारे संवाददाता फिरकी चौरसिया ने भाजपा के बड़े नेता संबित छात्रा से बात की तो उन्होंने बताया की आजकल डिमांड में शिशुपाल और मौलाना है या फिर टिक टॉक स्वाति चतुर्वेदी जी इन तीनों को ही नहीं जानती तो बताइए टिकट कहां से मिल सकता था!
संबित छात्रा ने कहा कि यदि स्वाति चतुर्वेदी जी बैठ जा मौलाना बैठ जा पर एक टिक टॉक वीडियो बना दें तो वह उनके लिए भाजपा का टिकट खुद लाकर देंगे!
भविष्य के गर्भ में पता नहीं क्या है लेकिन यह देखना उत्सुक होगा कि स्वाति चतुर्वेदी जी संबित छात्रा की बात को मानती है या नहीं!